शहर को साफ़ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम की तरफ़ से 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मेगा सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए निगम के कर्मचारी और वेंडर घरों से समय पर कूड़ा भी उठा कर ले जा रहे हैं। लेकिन शहर की सड़कों की हालत देख कर यहीं लग रहा हैं, कि निगम सफाई अभियान के नाम पर शहर की जनता को सिर्फ धोका दे रहा है।
क्योंकि NIT और कुछ सेक्टरों की सड़कों के किनारे अब भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। दरअसल NIT 2 के सरकारी स्कूल के पास की सड़क पर, NIT 5 में रेलवे रोड पर,गांधी कालोनी की मेन रोड पर, सेक्टर 15, सेक्टर 17 और ओल्ड फरीदाबाद की सड़क पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिस वजह से आने जानें वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि, “निगम के कर्मचारी और वेंडर भले ही घरों से समय पर कूड़ा उठा कर ले जा रहें हैं, लेकीन वह इस कूड़े को बंधवाड़ी कूडा प्लांट में ना डालकर सड़क पर ही डाल रहे हैं। जिस वजह से यह कूड़ा सड़कों पर फैल रहा हैं।”
इस पर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ. प्रभजोत कौर का कहना है कि,”सभी वार्डाें में टीम गठित करके सफाई कराई जा रही है। लेकिन इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारी कूड़े के उठान में लापरवाही बरत रहे है। उन पर पिछले महीने भी दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। पर इस महीने कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे इस अभियान के तहत कई जगहों पर कूड़ेदान हटाकर पौधे भी रोपे गए हैं। लोगों से अपील हैं कि निगम के इस कार्य में वह सहयोग दें और खुले में कूड़ा न डालें।”
जानकारी के लिए बता दे कि इस अभियान को स्वच्छ भारत दिवस के तहत चलाया जा रहा है। क्योंकि 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके लिए श्रद्धांजलि होगी। इस कार्यक्रम को 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…