इन दिनों स्मार्ट सिटी फरीदाबाद दिल्ली की तर्ज पर विकसित हों रहा है, क्योंकि पहले तो दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर “फ़रीदाबाद मंडपम” बनाया जा रहा था, लेकिन अब दिल्ली की तर्ज पर ही शहर में इलेक्ट्रिक बसे भी चलाई जाएंगी। ये बसे आने वाले 6 महीनों में आपको शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
दरअसल बीते गुरुवार को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवदीप सिंह विर्क की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान गुड़गांव के अधिकारियों और फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) की अडिशनल CEO गरिमा मित्तल ने सेक्रेटरी के समक्ष 100 इलेक्ट्रिक बसे देने की मांग रखी थी।
इसके बाद उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए सेक्रेटरी ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह इलेक्ट्रिक बस के संचालन के लिए इंतजाम प्रक्रिया शुरू कर दे, उन्हें जल्द ही इलेक्ट्रिक बसे दी जाएगी। बता दें कि साल 2018 में गुड़गांव मेट्रोपॉलिटन सिटी बस सर्विस(GMCBL) ने 200 सिटी बसें खरीदी थी, जिनमें से 50 बसे फरीदाबाद को भी दी गई थी।
इस बारे में और जानकारी देते हुए GMCBL के ज्वाइंट CEO ने बताया है कि,”गुड़गांव डिपो के लिए 100 इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध करवाने की मांग ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के समक्ष रखी गई है। अगले 5 से 6 महीने में इलेक्ट्रिक बस आने की उम्मीद है।”
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…