
Faridabad की जनता के सामने मुसीबतें कम थी के अब एक नई समस्या ने और जन्म ले लिया है। इस नई समस्या से सिर्फ़ शहर की जनता ही बल्कि पुलिस भी परेशान है। क्योंकि यह नई समस्या सीधे तौर पर पुलिस वालों को चेतावनी दे रही है। दरअसल शहर में इन दोनों मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आतंक मचा रखा है।
अब तक वह शहर में करीब 5 महिलाओं की चेन छीन चुके हैं। आए दिन चेन स्नेचिंग के मामले को देखते हुए पुलिस पहले से ज्यादा सक्रिय हो गई है और पीड़ित महिलाओं के पास जाकर बदमाशों की सारी जानकारी ले रही है, ताकि उन्हें डूंड सके। साथ ही सीसीटीवी कैमरा से रिकॉर्ड हुई फुटेज का भी सहारा ले रही है।
बता दें कि जब से शहर में नए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य आए हैं, जब से ही वह पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। ताकि शहर में अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके। वैसे उनकी इन बैठकों का फायदा यह हुआ है कि शहर में अपराध के मामले काफ़ी कम हुए हैं। लेकिन इन चेंन स्नेचरो ने पुलिस की नाक में दम ही कर दिया है
जानकारी के लिए बता दे की चेन स्नेचिंग का यह मामला NIT नंबर पांच बी ब्लॉक में रहने वाले दमन दीप सिंह और उनकी पत्नी मनदीप सिंह, पांच नंबर क्षेत्र में NIT दो ए ब्लॉक में रहने वाले हरभजन सिंह और उनकी पत्नी, एक नंबर एफ ब्लॉक में रहने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा भाटिया, सेक्टर 11 की रहने वाली सविता गुप्ता और सेक्टर 7 ए की रहने वाली हर्ष कथूरिया के साथ हुआ है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…