स्वच्छता पखवाड़ा के नाम पर की बीजेपी ने खानापूर्ति: बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  व स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सेक्टर 3 में समस्याओं पर चर्चा के लिए एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शारदा राठौर ने शिरकत की । इस अवसर पर हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सभी ने गांधी जी व शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी । यहां कई महिलाओं व पुरुषों सहित स्थानीय निवासियों ने सेक्टर की समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया ।

लोगों ने बताया कि पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है ।  लोगों से पानी के बिल तो पूरे वसूले जाते हैं लेकिन पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता । सेक्टर में सीवर जाम होने की समस्या आम बात है । कुछ लोगों ने गंदगी की समस्या से अवगत कराया तो कुछ ने आवारा पशुओं का मामला उठाया । कुछ लोगों ने सेक्टर में बने बड़े नाले को ढकने की मांग उठाई ।

अधिकतर लोगों ने पहचान पत्र में त्रुटियां होने की शिकायत की । बीपीएल कार्ड काटने का भी लोगों ने मुद्दा उठाया । कुछ लोगों ने बार-बार बिजली गुल होने का जिक्र किया । कांग्रेस नेता रतनलाल राणा ने सभी समस्याओं को विस्तार से बताया और भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर उनके समाधान की मांग रखी । उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा नेताओं से अब वह कोई अपेक्षा नहीं रखते न ही भाजपा नेता किसी समस्या का समाधान कराने में सक्षम है ।

अब लोग कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे हैं । इस अवसर पर पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि कांग्रेस के राज में फरीदाबाद जिले को विकास के पंख लगे हुए थे । लेकिन पिछले 9 सालों में जिले के विकास को विराम लग गया है । शहर को पूरा घर में कूड़ा घर में परिवर्तित कर दिया गया है । अपराध में फरीदाबाद को क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता है ।

जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे बैठे हैं पीने के पानी की समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा रहा । प्रशासन बेलगाम हो चुका है जनता का सरकारी दफ्तर में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता । बिजली के अघोषित कट लगने से जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पिछले 9 सालों में भाजपा ने शहर को 200 करोड रुपए का नगर निगम घोटाला तोहफे के रूप में दिया है ।

नौकरियों के नाम पर युवाओं को सिर्फ झूठे आश्वासन मिल रहे हैं । भाजपा सफाई पखवाड़ा बनाने के नाम पर सिर्फ फोटो खिंचवा रही है । धरातल पर सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है । गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को भाजपा सरकार ने चूर-चूर कर दिया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा ।

कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के हित के लिए काम करेगी । शारदा राठौर ने कहा कि आज के पावन दिवस पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता की आवाज बने और जन सेवा को अपने जीवन का मूल उद्देश्य बनाएं । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने किया ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा । कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के हित के लिए काम करेगी । शारदा राठौर ने कहा कि आज के पावन दिवस पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता की आवाज बने और जन सेवा को अपने जीवन का मूल उद्देश्य बनाएं । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने किया ।

Kunal Bhati

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

3 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 weeks ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago