शहर के जो लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि अब जल्द ही उनकी प्यास बुझने वाली है। दरअसल नगर निगम फरीदाबाद के पूर्वी इलाकों की कालोनियों में 40 नए ट्यूबवेल लगाने वाला है, साथ ही पुरानी जर्जर पानी सप्लाई की लाइनों को भी बदलने वाला है। क्योंकि इन इलाकों की पाइप लाइन 25 से 30 साल पुरानी हो गई है, जिस वजह से पानी दूषित हो जाता है।
बता दे कि निगम ने इस कार्य को करने के लिए योजना तैयार कर ली है, अब बस निविदाएं जारी करना बाकी है। जिसके बाद से इन ट्यूबवेलों का संचालन निजी कंपनियों को सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही यह कंपनिया पुरानी पाइप लाइन और ट्यूबवेल के लीकेज को भी ठीक करेगी। वैसे फिलहाल पूर्वी इलाकों की कालोनियों में करीब 300 ट्यूबवेल और 360 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाइप लाइन है।
जानकारी के लिए बता दें कि निगम NIT विधानसभा की कालोनियों में, ब्रह्मपुरी, संजय कॉलोनी, सुंदर नगर, नंगला एंक्लेव, पर्वतीया कालोनी, डबुआ कॉलोनी और कपड़ा कालोनी में ट्यूबवेल लगाएगा। इस पर अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि,”NIT के इलाके में पेयजल की कमी बनी रहती है, इसलिए जरूरत के मुताबिक कॉलोनियों में कुछ ट्यूबवेल लगवाए जाएंगे। जिससे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो सकेंगी।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…