
जो लोग औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को इंटरनेशनल नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने वाले ग्रीन हाइवे के निर्माण लो लेकर चिंता में थे, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि सड़क व परिवहन मंत्री और प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हाइवे के लगभग 8 किलोमीटर हिस्से को एल्टीवेटेड बनाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। अब उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनो में इसला भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
वैसे इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद से जो सेक्टर मास्टर प्लान के तहत विकसित होंगे, वह दो हिस्से में नहीं बटेंगे। बता दें कि इस हाईवे को 6 लेन का बनाया जा रहा है, जोकी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे और यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए गुजरेगा।
इसी के साथ बता दें कि इस हाईवे पर 31 किलोमीटर के दायरे में करीब 50 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे है, ताकि हाईवे के आसपास के गांव के लोगों को किसी तरह की कोई भी परेशानी ना हो। वैसे इस हाईवे के बन जानें के बाद से लाखों लोगों की आवाजाही की दिक्कत खत्म हो जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस 31 किलोमीटर लंबे ग्रीन हाइवे का 7 किलोमीटर का हिस्सा यूपी और 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में बनाया जाएगा।
इसी के साथ बता दें कि यह ग्रीन हाईवे फरीदाबाद के 12 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए सरकार ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…