अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने फ़रीदाबाद की 30 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर दिया है, जिसके बाद से इन कालोनियों में रहने वाले लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। इन कालोनियों को सरकार ने न सिर्फ वैध घोषित किया है, बल्कि इनके विकास के लिए भी राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर दी है। यानि की अब से इन सभी वैध कालोनियों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि अब से इन कालोनियों के निवासियों को विकास शुल्क भी जमा कराना होगा। इसी के साथ बता दें कि सरकार ने 318 एकड़ में बसी हुई कालोनियों को वैध किया है। जिनमें से 12 कालोनियां बल्लभगढ़ तहसील क्षेत्र की, 9 कालोनियां बड़खल तहसील क्षेत्र की और 9 कालोनियां फरीदाबाद तहसील क्षेत्र की है।
इसकी और जानकारी देते हुए नगर एवं ग्राम नियोजना विभाग के जिला नगर योजनाकार राजेंद्र शर्मा ने बताया कि,”हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के ग्रामीण इलाको में बसी 30 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। विभिन्न विभाग अब इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवा सकेंगे।”
सरकार ने इन कॉलोनियों को किया वैध
बड़खल तहसील : नेकपुर, खेडीगुजरान, कुरेशीपुर, फतेहपुर तगा, सरुरपुर, करनेरा आदि के पास बसी करीब नौ कॉलोनियां
फरीदाबाद तहसील : जसाना, सिढोला, तिलोली, पुलैरा, महमूदपुर, ददिसया, शेरपुर, महावतपुर आदि के पास बसी नौ कॉलोनियां
बल्लभगढ़ तहसील : कैल गांव, समयपुर, सुनपेड, यीकरी, घरोड़ा, अटाली, छायंसा में बसी 12 कॉलोनी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…
देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…
प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…