शहर की जनता इन दिनों पीने के पानी की समस्या से जूझ रहीं हैं। इस वक्त उनके सामने स्थिति ऐसी है कि उनके घर के सामने तो सीवर का गंदा पानी भरा हुआ हैं लेकिन घर के अंदर पीने का पानी नहीं है। बता दें कि संजय कॉलोनी F ब्लॉक के लोग पानी के लिए तड़प रहें हैं।
क्योंकि यहां पर दिखाने के लिए तो पानी की पाइप लाइने बिछी हुई है, लेकिन उन लाइनों का कनेक्शन रेनीवेल के बूस्टर से नहीं किया गया है। जिस वजह से पानी पानी घरों तक नहीं पहुंच पाता है, वही जो ट्यूबवेल चालू है उनमें गन्दा और खारा पानी आता है।
ऐसे में यहां के निवासी अपनी प्यास बुझाने के लिए निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं, जिस वजह से उनका काफी खर्च हो रहा। क्योंकि एक परिवार का एक महीने में पानी का खर्चा 1800 से 4 हज़ार के बीच तक आ जाता है। बता दे कि यहां पर छः हजार से अधिक परिवार रहते है, ऐसे में इस ब्लॉक का एक महीने का पानी का खर्चा करीब 1.5 करोड़ रुपए है।
इसी के साथ बता दें कि यहां की ऐसी हालत तब है, जब नगर निगम से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन निगम झूठे वादे करके ही रह जाता है। इस पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पद्मभूषण का कहना है कि,” संजय कालोनी एफ ब्लाक में पानी की दिक्कत चल रही है। हमारे पास शिकायत आई है। सोमवार को मौके पर टीम को भेजा जाएगा। कनिष्ठ अभियंता ट्यूबवेलों की जांच करेंगे। जो ट्यूबवेल ठप हैं, उन्हें चालू करवाया जाएगा। बूस्टर से रेनीवेल के पानी की भी आपूर्ति की जाएगी।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…