
इन दिनों सपनों की नगरी मुंबई में ग्रेटर Faridabad की रहने वाली आद्या मिश्रा की आवाज गूंज रही है। क्योंकि इन दिनों वह वहां पर रीयल्टी शो सारेगामां में अपने सुरो से सबको मोहित कर रही है। फिलहाल उन्होंने ऑडिशन राउंड पार करके थियेटर राउंड में अपनी जगह बना ली है। वैसे उनकी आवाज़ इतनी सुराली है कि शो कि जज श्रेया घोषाल ने खुद उनकी तारीफ़ की है।
बता दें कि फिलहाल वह ग्रेटर Faridabad के सेक्टर 78 में रहती है। लेकिन मूल रूप से वह बिहार के पटना की है। वह मॉर्डन दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में 12वी कक्षा की छात्रा है। वैसे उनकी इस उपलब्धि पर उनके स्कूल के डायरेक्टर राजीव गिरधर ने भी उन्हें बधाई दी है।
इसी के साथ बता दें कि मुंबई में उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ उनकी मां सुषमा है। उन्होंने इस बात की और जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी बेटी को बचपन से ही गाने का शौक है। पिछले साल भी उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन किन्हीं कारणों की वज़ह से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार उनका सिलेक्शन हो गया है, जोकि न सिर्फ़ उनके लिए बल्कि पूरे फरीदाबाद के लिए बेहद गर्व की बात है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…