किसी समय पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए जाना जानें वाला राजा नाहर सिंह स्टेडियम देख रेख की कमी की वजह से आज खंडहर पड़ा है। लेकिन अब एक बार फ़िर से इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार होने वाला है। क्योंकि इसकी सूरत बदलने का जिम्मा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(FMDA) ने उठा लिया है।
बता दें कि इससे पहले इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार नगर निगम द्वारा कराया जा रहा था। लेकिन बजट बढ़ने की वजह से इसका काम केवल 60 % काम ही पूरा हो पाया था। क्योंकि निगम ने बजट को 115 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 127 करोड़ कर दिया था, जिस वजह से काम को बीच में ही रोकना पड़ा था।
वैसे इस स्टेडियम के बन जानें के बाद से यहां पर एक साथ 40 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे। वहीं पहले इसमें केवल 25 हजार दर्शकों के बैठने की ही क्षमता थी। साथ ही इस स्टेडियम में फ्लड लाइट्स, इलेक्ट्राॅनिक्स स्कोर बोर्ड और नई पिच भी बनाई जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2015 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 123 करोड़ की लागत से इसके जीर्णोद्धार का ऐलान किया था। मगर अफ़सोस महामारी और फंड की कमी की वजह से ऐलान के 8 साल बाद भी इसका केवल 60 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।
इसी के साथ बता दें कि साल 1998 में 19 जनवरी के दिन इसी स्टेडियम में भारत VS वेस्टइंडीज का क्रिकेट मैच हुआ था। जिसके बाद 31 मार्च 2006 को भारत VS इंग्लैंड के बीच हुआ क्रिकेट मैच इस स्टेडियम में होने वाला अंतिम मैच था। इसके अलावा इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी, देवघर, दलीप ट्रॉफी, और भी कई अन्य अंतराष्ट्रीय मैचों के आयोजन हुए हैं।
लेकिन समय के साथ इस स्टेडियम में होने वाले मैच राजनीति का शिकार हो गया। और आज इस स्टेडियम का हाल बदहाल है। इस पर नगर निगम के मुख्य अभियंता BK
कर्दम ने बताया कि,”प्रदेश सरकार ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के कार्याें को पूरा कराने की जिम्मेदारी FMDA को दे दी है। इसके लिए दो दिन पहले नगर निगम को पत्र मिल चुका है। जल्द ही परियोजना को FMDA को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…