बीते गुरुवार से शहर की सबसे पुरानी और सबसे चर्चित रामलीला का आरंभ हो गया है, शुरुआत के पहले दिन से ही रामलीला के कलाकारों ने रंग जमाना शुरू कर दिया है। बता दें कि लीला के पहले दिन भगवान विष्णु का विराट रूप और भगवान शिव द्वारा रावण को अपनी चंद्रहास तलवार भेंट करने का दृश्य दिखाया गया है। इसी के साथ बता दें कि यह विजय रामलीला शहर में पिछले 70 सालों से आयोजित की जा रही है।
वैसे विजय रामलीला के साथ ही श्रद्धा रामलीला के कलाकारो ने भी सेक्टर 14 के समुदियक केंद्र में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया, यहां पर श्रवण और दशरथ का संवाद बेहद ही बेहतरीन रहा। इस लीला की और जानकारी देते हुए लीला के निर्देशक अनिल चावला ने बताया कि,”श्रद्धा रामलीला के निर्देशक अनिल चावला ने बताया कि यूं तो तकनीक के सहारे पूरे मंचन के लिए दृश्यों को आकर्षक तैयार किया गया है, लेकिन इनमें सीता हरण और संजीवनी लाते हनुमान जी दृश्य तकनीक के सहारे आकर्षक बनाए जाएंगे। इन पर काम चल रहा है।”
इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि,”संवादों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक इको सिस्टम है। आधुनिक रामलीला का सबसे महत्वपूर्ण हथियार लैपटोप है। इसमें कई सॉफ्टवेयर हैं। इसमें कुछ आवाज ढाल-तलवार का टकराना, घोड़ो की टाप, रावण की हंसी, कुछ डायलॉग, रामायण की बीट्स, रामायण के छंद और दृश्य के मुताबिक मंच की लाइटिंग सब कुछ इससे ही होगा।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…