टूटी सड़कें, जलभराव, और पीने के पानी की दिक्कत के बाद अवैध अतिक्रमण शहर की जनता के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है। क्योंकि अतिक्रमणकारियों न सिर्फ़ सड़कों और ख़ाली जमीन पर कब्जा किया हुआ है, बल्कि सड़कों के किनारे बने हुए फुटपाथ पर भी कब्जा किया है। जिस वज़ह से लोगो को सड़कों पर चलना पड़ता है, कभी कभी वह सड़कों पर चलने की वजह से हादसों का भी शिकार हो जाते है।
वैसे ये हाल सिर्फ फुटपाथ का ही नहीं है, बल्कि नगर निगम के मुख्यालय, सरकारी कार्यालयों के पास भी रेहड़ी पटरी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। बता दें कि फिलहाल रेहड़ी पटरी वालों ने बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक से लेकर बस अड्डा मार्केट, NIT में नीलम से लेकर BK चौक, सेक्टर-19-28, 16-19 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर- 11, YMCA, सेक्टर-12-15 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-15-16 डिवाइडिंग सड़क और सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के आस-पास की सड़कों पर बने हुए फुटपाथ पर कब्ज़ा किया हुआ है।
इस पर नगर निगम के प्रभारी तोड़फोड़ शाखा के राजेश शर्मा कहा है कि, “फुटपाथों पर अतिक्रमण करना गलत है। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कत होती है। ऐसे में अतिक्रमण करने वालों को खुद भी समझना चाहिए। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सभी को हटाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…