बीते सोमवार की रात की बारिश ने शहर की जनता को एहसास दिला दिया है कि सर्दियां आने वाली है। क्योंकि बारिश की वजह से ठंडक हो गई। एक तरफ जहां शहर की जनता को सर्दियों का एहसास हुआ है, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को एक बार फिर से सांस लेने के लिए स्वच्छ वायु मिली है। दरअसल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शहर का AQI 34 रहा है।
बता दें कि बारिश की वजह से शहर की टूटी हुई सड़कों से धूल मिट्टी उड़ना बंद हो गई, जिस वजह से हवा में मिट्टी के कण नहीं मिले। इसी के साथ बता दें कि बारिश की वजह से शहर का AQI तो कम हुआ, लेकिन सड़कों पर पानी भर गया, जिस वज़ह से वाहन चालकों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के लिए बता दें कि शहर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 1 अक्टूबर से ग्रैप नियम लागू है। लेकिन फिर भी शहर की हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है, क्योंकि इन नियमों का ठीक ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। क्योंकि ना तो सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और ना ही खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगाई जा रही है। लेकिन नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जांच करके चालान जरुर कर रही है। साथ ही प्रदूषण बोर्ड ने उन कंपनियों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया है जो ग्रैप नियम का पालन नहीं कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…