
इन दिनों शारदीय नवरात्रि चल रहे है और विजयदशमी भी आने वाली है, ऐसे में एक तरफ जहां मन्दिरों में मां दुर्गा के भजन कीर्तन चल रहे है। वहीं दूसरी ओर शहर में कई जगहों पर रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में भक्तों के लिए बड़ी दुविधा बन गई है कि वह मां का भजन कीर्तन करे या रामलीला का आनंद ले।
लेकिन NIT 5 एम ब्लॉक के भक्त इस वक्त आनंद में है, क्योंकि वह मां की पूजा अर्चना भी कर रहे और रामलीला का आनंद भी उठा रहे है। दरअसल यहां के श्री दुर्गा मंदिर में रोज रात को महिला मंडली मां का भजन कीर्तन करती है, प्रशाद बांटती है। मां का भजन कीर्तन होने के बाद इसी मंदिर में ही लीला का भी आयोजन किया जाता है। जिस वजह से भक्त दोनों ही कार्यक्रमों का आनंद लेते है।
बता दें कि यह मंदिर करीब 50 साल पुराना है, साल 1974 में वैदिक रीति रिवाजों से सप्तमी के दिन इस मंदिर में मां की मूर्ति को स्थापित किया गया था। आए दिन यहां पर मां के दर्शन करने के लिए सैकड़ों भक्त आते है। बीते बुधवार को भी यहां पर करीब 300 भक्त दर्शन के लिए आए थे। वैसे नौवें नवरात्रे के दिन यहां पर भंडारा भी किया जाता है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…