काफ़ी समय से उदास चल रहे किसानों के चेहरे पर एक बार फ़िर से मुस्कान लौट आई है, क्योंकि बीते शुक्रवार से मंडियों में धान की खरीद शुरू हो चुकी है। ये ख़रीद पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ी थी, जिस वज़ह से किसानों की चिंता बढ़ गईं थीं। लेकिन खरीद शुरू होने के बाद से उनकी मुस्कान फिर से लौट आई है। अब धान की ख़रीद होने से उन्हें त्यौहारो और रबी की फसल की बुबाई के लिए रूपये मिल जाएंगे, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी से नही जूझना पड़ेगा।
इस पर सचिव एवम् कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के इंद्रपाल सिंह का कहना है कि,”खरीद न होने की वजह से किसान शुक्रवार को मंडी में 2200 क्विंटल
धान लेकर आए थे। लेकिन खरीद शुरू होने के बाद से शनिवार को आवक बढ़ गई है। किसान धान लाने लगेंगे।”
जानकारी के लिए बता दें कि मिल मालिकों की वज़ह से मंडियों में धान की खरीद बंद हो गई थी। क्योंकि वह मंडियों से धान खरीद कर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने को तैयार नहीं थे। क्योंकि केन्द्र सरकार ने चावल निर्यात की कीमत निर्धारित कर दी थी। इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार ने मिल के मालिकों के साथ बात चीत भी की है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
इसी के साथ बता दें कि इस बार बरसात और बाढ़ की वज़ह से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…