
जो लोग अपनी कॉलोनियों की कच्ची गलियों से तंग है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही ख़ास है। क्योंकि नगर निगम एक करोड़ रुपए की लागत से शहर की 10 कॉलोनियों की गलियों को टाइल लगाकर पक्का करने वाला है। इसके लिए निगम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है, अब बस निगम 8 नवंबर को इंटरलॉकिंग टाइल लगाने वाली कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। जिसके बाद इस महीने के अंत तक 10 कॉलोनियों की गलियों को पक्का करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि निगम शहर के वार्ड तो नंबर सात में बन्नू धर्मशाला वाली गली, नंगला एंक्लेव पार्ट-एक वार्ड नंबर – नौ, जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर- सात के साथ-साथ जवाहर कॉलोनी में ही अर्जुन पंसारी वाली गली, सेंट्रल अस्पताल वाली गली, डाकघर वाली गली, डबुआ कॉलोनी वार्ड नंबर-10, डबुआ कॉलोनी के ई ब्लॉक में मकान नंबर-835 मकान नंबर-925 तक, डबुआ कॉलोनी के ब्लॉक वार्ड नंबर- 10, नंगला एंक्लेव पार्ट-दो में सीताराम मंदिर वाली गली, प्रतापगढ़ इलाके में प्रताप चंदीला राजस्व रोड वार्ड नंबर-एक, झाड़सेंतली गांव में वार्ड नंबर- एक डॉ. धर्म सिंह डागर रोड, जीवन नगर गौंछी में गोला चौक से लेकर चंदीला स्कूल वाली गली तक, वार्ड नंबर-28 के अंतर्गत नहरपार की भारत कॉलोनी की गली नंबर-पांच, ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी में पूजा फर्नीचर वाली गली में इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इन कॉलोनियों के निवासी पिछले 2 साल से निगम से इन गलियों को पक्का करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन निगम ने अब जाकर उनकी मांग पूरी की है। वैसे इन गलियों के पक्का होने से यहां के निवासियों को बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव को नहीं सहना पड़ेगा।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…