जिन लोगों को हिल स्टेशन घूमने का शौक है, उनके लिए ये खबर बड़ी ही खास है। क्योंकि अब से आपको देहरादून जाने के लिए दिल्ली से बस नहीं पकड़नी पड़ेगी। दरअसल हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो करीब 33 साल बाद शनिवार को बल्लभगढ़ से देहरादून के लिए रोडवेज की 2 AC बसे चला दी है। इन बसों के चलने के बाद से आप बिना किसी दिक्कत के फरीदाबाद से देहरादून जा सकेंगे।
बता दें कि इन बसों के चलने के बाद से यात्रियों की यात्रा बेहद सुगम और सस्ती होने वाली है। क्योंकि इन बसों की सीटें बेहद ही आरामदायक है। इसी के साथ बता दें कि यह बसे NIT बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली सराय काले खां, आनन्द विहार, UP के मुरादनगर, मेरठ, मुज्जफर नगर होते हुए देहरादून जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि रोडवेज ने साल 1990 में भी देहरादून के लिए रोडवेज बस चलाई थी, लेकिन बसों की कमी की वज़ह से वह बंद कर दी गई थी। लेकिन अब एक बार फ़िर से बस सेवा शुरू कर दी गई है।
इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा रोड़वेज के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया है कि,”यह बस बल्लभगढ़ से NIT फरीदाबाद होते हुए यूपी के विभिन्न शहरों से होते हुए देहरादून पहुंचेगी। यह रात को वहीं रुकेगी और अगले दिन सुबह सुबह साढ़े पांच बजे वापस बल्लभगढ़ के लिए चलेगी। इधर, एक अन्य बस अगले दिन सुबह देहरादून के लिए रवाना होगी।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…