शहरवासियों की साल 2023 की गर्मियां चाहे कैसे भी बीती हो, लेकिन साल 2024 की गर्मियां मजे में बीतने वाली है। क्योंकि उनको बहुत जल्द ही बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलने वाला है। दरअसल सेक्टर 23 के 66 KV के बिजलीघर का निर्माण कार्य दिसंबर महीने के अंत तक पूरा होने वाला है।
वैसे इस बिजली घर के बन जाने के बाद से सेक्टर 23 और इसके आस पास के इलाकों की बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। यानि की इस बिजली घर के बनने से शहर के करीब 2 लाख लोगों को फ़ायदा होगा। बता दें कि इस बिजली घर को दक्षिण बिजली वितरण निगम करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनवा रहा है। इस बिजली घर को गैस इंसुलेटीड तकनीक से बनाया जा रहा है, क्योंकि इसके रखरखाव में कम खर्चा होता है। फ़िलहाल इस बिजली घर की इमारत बनकर तैयार हो चुकी है, इसके अलावा इस घर में लगाने के लिए 2 ट्रांसफार्मर भी आ चुके है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बिजली घर के बन जाने के बाद से सेक्टर 22, 23, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संजय कॉलोनी, शिव कॉलोनी और इस क्षेत्र में चल रहे औद्योगिक इकाइयों को बिजली मिलेगी। यानि कि अब उन्हें ओवरलोड से लगने वाले बिजली कट नहीं सहने पड़ेंगे।
इस बारे में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अधिकारी ओके भारद्वाज ने बताया कि,”सेक्टर-23 बिजलीघर का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बनने से करीब दो लाख की आबादी को फायदा होगा। ओवरलोड की समस्या नहीं होगी।”
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…