लोक निर्माण विभाग की तरफ़ से शहर की जनता के लिए एक खुशखबरी है, दरअसल विभाग जल्द ही शहर के हजारों लोगों को जाम की स्थिति से छूटकारा दिलाने वाला है। क्योंकि विभाग जल्द ही मोहना रोड़ पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने वाला है, इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद से चंदावली गांव से KGP KMP एक्सप्रेस पर जाने वाले क़रीब 10 हज़ार वाहन चालकों की यात्रा सुगम होगी।
बता दें कि इस सड़क पर 50 से अधिक गांव के लोग आना जाना करते है, क्योंकि इस सड़क के दोनों तरफ हजारों दुकानें है। जिस वज़ह से लोग यहां पर खरीददारी करने आते है, ऐसे में इस सड़क पर हेमशा जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन अब इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद से लोगों को जाम की स्थिति से राहत मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद से चंदावली, सोतई, मच्छगर, बुखारपुर, दयालपुर, पन्हैड़ा, पन्हैड़ा खुर्द, जुन्हैड़ा, अटाली, गढखेड़ा, मौजपुर, छायंसा, मोहना, मोठ्का, हीरापुर, नरियाला, नरहावली, सेक्टर-62, 64 65, 66, 67, 68, 69, 70 में रहने वालें हजारों लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
इस फ्लाईओवर की और जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधू ने बताया है कि,”मोहना रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। सड़क के बीच में डिवाइडर पर पिलर खड़े करके एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जिससे ग्रामीण एरिया, सेक्टर और KGP KMP सहित बाईपास पर जाने वाले वाहन फ्लाईओवर से गुजर सकेगे।”
इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”मोहना रोड पर दो किमी लंबा फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इस योजना पर करीब 214 करोड़ रुपये लागत आएगी।”
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…