
आए दिन शहर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में शहरवासियो को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए अब शहर की पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है।
दरअसल अब से ट्रैफिक पुलिस प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चिन्हित करके उन पर स्टीकर लगाएगी, ताकि उन वाहनों की आसानी से पहचान की जा सके। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने ट्रैफिक पुलिस को आदेश दे दिए है, जिसके बाद से ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारिया शुरू कर दी है।
इसकी और जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि,” बीते मंगलवार को यातायात DCP अमित यशर्वधन ने विभाग के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक की है। जिसमे उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का चालान करने के निर्देश दिए। साथ ही मौजूदा समय में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध भी लगाया है। और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चिन्हित करके उन पर स्टीकर लगाने के आदेश दिए है, ताकि उनकी आसानी से पहचान हो सके।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…