
Faridabad की जनता के जीवन मे इतनी दिक्कतें हैं कि, वह उन दिक्कतों को दूर करने बैठे तो महीने बीत जाए। पर शहरवासी इन दिक्कतों को दूर करने के बजाए अपनी दिक्कतें और बढ़ाते रहते है, जिस वज़ह से वह और भी ज्यादा परेशानी में आ जाते है। दरअसल शहर की सड़कों की हालत पहले से ही ख़राब है, उन पर चलने के लिए जगह भी नहीं है। ऊपर से जनता शहर की सड़कों पर गाड़ी पार्क करके, रेहड़ी पटरी खड़ी करके और दुकानों का सामना सड़क पर रख कर अतिक्रमण कर लेते है। जिस वज़ह से उन्हें खुद ही सफ़र करने में दिक्कतें होती है।
बता दें कि इस वक्त शहर की सबसे पॉश मार्केट NIT 5 का भी यही हाल है, यहां पर भी दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिस वज़ह से लोगो को आने जाने की जगह नहीं मिलती है और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ठीक ऐसा ही हाल NIT 1 की मार्केट का है, यहां की रोड़ तो काफ़ी चौड़ी है। लेकिन जनता उसका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाती है। क्योंकि मार्केट की इस रोड़ का इस्तेमाल केवल वहा के दुकानदार करते है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये हाल सिर्फ NIT का ही नहीं है, बल्कि बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक से लेकर बस अड्डा मार्केट, NIT में नीलम से लेकर BK चौक, सेक्टर-19-28, 16-19 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर- 11, YMCA, सेक्टर-12-15 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-15-16 डिवाइडिंग सड़क और सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के आस-पास की सड़कों पर बने हुए फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…