

Faridabad शहर की कुछ चीज़ फैमस हो या ना हो, लेकिन यहां की सड़के पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा फैमस है। क्योंकि यहां की सड़कों पर सफ़र करना मानो मौत को गले लगाकर वापस लौटना है। इसके पीछे की वजह है शहर की सड़को का बनने से पहले ही ख़राब हो जाना। इसके अलावा यहां की मुख्य सड़कें भी सालों सालों तक जर्जर हालत में रहती है, जिन की मरम्मत लाख शिकायतों के बाद भी नहीं होती है। इतना ही नहीं यहां की सड़कों पर धूल मिट्टी भी खूब उड़ती रहती है।


वैसे टूटी सड़कों के अलावा यहां की कुछ सड़कें इतनी खतरनाक भी है कि, उन पर रात के समय में वाहन चालक अंधे हो जाते है। क्योंकि वहां पर लाइटे नहीं है, जो रात के अंधेरे में उजाला कर सके। जिस वज़ह से वाहन चालक अंधेरे में अंधे हो जाते है। इस अंधेरे का परिणाम यह निकलता है कि आए दिन मासूम वाहन चालकों की मौत हो जाती है।
बता दें कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, सूरजकुंड – पाली रोड, इस्माइलपुर पल्ला रोड, आगरा नहर रोड, बाइपास रोड, बाइपास- DLF रोड, बल्लभगढ़-सोहना रोड, मास्टर रोड, सेहतपुर-पल्ला रोड, सूरजकुंड – शूटिंग रेंज रोड, सेक्टर-18-16 स्मार्ट रोड, बाइपास-सेक्टर-18, ओल्ड फरीदाबाद रोड, नीलम-बीके चौक रोड, केएल मेहता रोड, नीलम-रेलवे रोड, सूरजकुंड-दिल्ली रोड, दिल्ली- आगरा हाईवे का एनएचपीसी चौराहा, मेवला महराजपुर चौराहा, हार्डवेयर रोड, सेक्टर-22 रोड और बल्लभगढ़-सोहना रोड यह ऐसी सड़कें है जहां पर या तो लाइट नहीं है, अगर लाइट है तो वह खराब है।
सभी वाहन चालकों से गुज़ारिश है कि वह इन सड़कों पर दिन के समय में ही सफर करे, यदि रात के समय में सफर करते हैं तो पूरी सावधानी के साथ करे।
प्याला रेलवे फाटक पर वर्षों से बनी हुई जाम की समस्या अब धीरे-धीरे खत्म होती…
फरीदाबाद से रोजाना दिल्ली और नोएडा की ओर आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत की…
हरियाणा सरकार ने तकनीकी शिक्षा और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक नई…
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी…
हरियाणा सरकार इस साल 25 दिसंबर को उन कर्मचारियों को सम्मानित करने जा रही है,…
हरियाणा के अंबाला छावनी बोर्ड ने अपने स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए…