फरीदाबाद के लाखों लोगों के लिए यह बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है, क्योंकि उन्हें जल्द ही शहर में नया विज्ञान भवन मिलने वाला है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा विज्ञान भवन होगा। इसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 78 में लगभग 8 एकड़ की जमीन पर बनाएगा। इस भवन की ख़ास बात यह है कि इस भवन का डिजाइन नई संसद सेंट्रल विस्टा के आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने बनाया है। इस खुबसूरत कर आलीशान विज्ञान भवन को 427 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।
बता दें कि HSVP ने इसके निर्माण के लिए निविदा खोल दी गई है। निविदा के बाद, इस प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा गया है। अब बस CM से मंजूरी मिलने के बाद इस भवन के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
इसी के साथ बता दें कि अभी तक प्रदेश में बड़े कार्यक्रमो के आयोजनों के लिए कोई भी सम्मेलन केंद्र नहीं था, जिस वज़ह से साल 2019 में प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अगस्त के महीने में इस विज्ञान भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन उस वक्त डिजाइन फाइनल न होने की वजह से इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। उस वक्त इस विज्ञान भवन का एस्टीमेट 378 करोड़ रुपए था। पर अब इस भवन का एस्टीमेट 427 करोड रुपए है, क्योंकि इसके पुराने डिजाइन में कुछ नई चीजें भी शामिल की गई हैं जिस वजह से इसका एस्टीमेट बढ़ गया है।
यह होंगी इस विज्ञान भवन की खासियत
इस विज्ञान भवन में 3 बड़े ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे।
इन तीनों ऑडिटोरियम को 2500, 1000, 600 लोगों की बैठने की क्षमता से बनाया जाएगा।
इस बड़े ऑडिटोरियम की आगे की 500 सीटों को फोल्डेबल बनाया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर सीटों को फोल्ड करके मंच का रूप दिया जा सके।
इस भवन में 200 कमरों का एक फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा।
यह भवन पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा, इसे सोलर एनर्जी से संचालित किया जाएगा।
इसकी बेसमेंट में 2000 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग को विकसित किया जाएगा।
इस भवन में 25 लिफ्ट और 11 स्वचलित सीढियां लगाई जाएंगी।
इसके साथ ही इस भवन में एक म्यूजियम, ऑफिस, रेस्टोरेंट, कैफे और कैंटीन आदि बनाए जाएंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…