फरीदाबाद की हजारों कामकाजी महिलाओं के लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि सरकार उन्हें जल्द ही एक सौगात देने वाली है। दरअसल प्रदेश सरकार महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 में 80 कमरों का हॉस्टल बनाने वाली है। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) ने जमीन चिह्नित करके DPR तैयार कर ली है, जिसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है। अब बस सरकार की मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा। वैसे HSVP इस हॉस्टल को 33 करोड़ की लागत से बनाएगी।
बता दें कि शहर में करीब छोटी-बड़ी 28 हजार कंपनियां हैं, जिनमें लाखों कर्मचारी काम करते है। इनमें आधे से ज्यादा महिलाएं होती है, जो दूसरे जिले से आती है। ऐसे में उन्हें सेक्टर और कॉलोनियों में रहना पड़ता है, जोकि उन्हें काफ़ी महंगा पड़ता। इसलिए हजारों महिलाओं की दिक्कत को देखते हुए सरकार ने यह फ़ैसला किया है। इसी के साथ बता दें कि इस हॉस्टल को कन्वेंशन सेंटर (विज्ञान भवन) और वर्ल्ड स्ट्रीट के पास बनाया जाएगा।
इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया ने बताया है कि,”कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की डीपीआर तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है। मंजूरी के बाद टेंडर जारी कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…