
शहर के जो यात्री रोडवेज की बसों से सफ़र करते है ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही जरूरी है। वर्ना बाद में आपको काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल बल्लभगढ़ डिपो के बस चालक और परिचालको का तबादला हो गया है, जिस वज़ह से रात के समय ठहरने वाली तीन बसों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
बता दें कि ये बसें नारनौल, दादरी और झज्जर रूट के लिए चलती है। ऐसे में इन रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालाकि की उम्मीद है कि नए चालक और परिचालक आने के बाद से जनवरी के महीने से फिर से इन रूटों के लिए बसे शुरु कर दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही डिपो से 40 परिचालक और 20 चालको का तबादला दूसरे डिपो पर हुआ है। जिस वजह से यहां के डिपो पर परिचालक और चालको की कमी के चलते इन रूटों की बसों को अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा है।
इसकी और जानकारी देते हुए ड्यूटी इंचार्ज मांगे राम ने बताया कि,”अभी तक इन रूटों के लिए किसी भी चालक और परिचालक ने ज्वाइन नहीं किया है। जनवरी मे नए चालक और परिचालक आने की उम्मीद है। जिसके बाद से बाद इन रूटों को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…