प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी साबित होने वाली है। क्योंकि रोहतक प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन व लिथियम बैटरी हब बनने वाला है। जिस वजह से वहां पर रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को जल्द ही अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।
दरअसल मेक इन इंडिया के तहत रोहतक IMT में 100 करोड़ का प्रोजेक्ट आया है। इस प्रॉजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए MSME ने सरकार से 50 एकड़ जमीन खरीदने की तैयारी कर ली है। वैसे इस प्रोजेक्ट के शुरु होने के बाद से रोहतक न सिर्फ नट-बोल्ट के लिए बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन व लिथियम बैटरी के लिए भी जाना जाएगा। साथ ही प्रदेश और देश के नौजवान ई-वाहन और बैटरी उत्पादन में सक्षम होंगे।
बता दें कि इस प्रॉजेक्ट की शुरुवात शनिवार को खेड़ी साध स्थित IMT परिसर में हुई है। जहां पर करीब 200 से अधिक उद्योगपति शामिल हुए हैं। इसी के साथ बता दें कि इस प्रोजेक्ट में अनेक छोटे-बड़े उद्योगपति हिस्सेदार होंगे। और यह इलेक्ट्रिक व्हीकल हब आने वाले तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस हब में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ETP, STP, PNG, CNG, सोलर सेटअप और ग्रीन बेल्ट का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इसकी और जानकारी देते हुए MSME के अध्यक्ष संजय मुंजाल ने बताया है कि,”इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बैंक का पूरा सहयोग है। मेक इन इंडिया के तहत हरियाणा सरकार की 85 स्कीम हैं। हम बैटरी बना सकते हैं। RND सेंटर प्राेफाइल बनाकर पैन इंडिया ले जा सकते हैं, रिसाइकिलिंग कर सकते हैं। पेट्रोल पर चार्जिंग सेंटर बनाकर भी बिजनेस कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल हब रोजगार का भी एक माध्यम बनेगा।”
वहीं MSME के निदेशक संजीव चावला ने कहा है कि,”इलेक्ट्रिक व्हीकल हब में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। यहां उद्यमियों को 100 गज से लेकर 5 एकड़ तक जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। कर्मचारियों के लिए अस्पताल, प्राइमरी स्कूल, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व सुरक्षा के अलावा अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।”
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…