
आए दिन किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस, मकान, कार आदि अपनी कीमत की वज़ह से चर्चा में बने रहते है, जिस वज़ह से वह पूरे देश प्रदेश में फेमस भी हो जाते है। लेकिन आज हम जिस महंगी चीज़ की बात कर रहे है, वह किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस नहीं, बल्कि एक भैंस है। जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा है एक भैंस, इसकी कीमत इतनी है कि आप एक लग्जरी कार भी खरीद सकते है।
दरअसल इस भैंस की कीमत एक लाख या दो लाख रुपए नहीं है बल्कि पूरे 61 लाख रुपए है। यानि की इस कीमत में आप एक लग्जरी कार आराम से खरीद सकते है। बता दूं कि यह भैंस भिवानी के जुई गांव के रहने वाले संजय की है। उनकी इस भैंस का नाम धर्मा है और उसकी उम्र 3 साल है। संजय ने अपनी इस भैंस को बच्चें की तरह पाला है।
इसी के साथ बता दें कि यह भैंस एक बार में 15 लीटर दूध देती है। इतना ही नहीं यह भैंस इतनी खूबसूरत है कि वह पंजाब और यूपी समेत आसपास के कई जिलों में ब्यूटी खिताब जीत चुकी हैं।
भैंस के मालिक संजय से बात चीत करने पर उन्होंने बताया कि, “वह उसकी बहुत देख भाल करते है, सर्दियों के दिनों में वह उसको हरा चारा, अच्छा अनाज और हर दिन 40 किलो गाजर खिलाते है।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”कुछ समय पहले धर्मा की कीमत 46 लाख रुपये तय की गई थी, लेकिन वह इसे कम से कम 61 लाख रुपये में बेचेंगे।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…