आए दिन किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस, मकान, कार आदि अपनी कीमत की वज़ह से चर्चा में बने रहते है, जिस वज़ह से वह पूरे देश प्रदेश में फेमस भी हो जाते है। लेकिन आज हम जिस महंगी चीज़ की बात कर रहे है, वह किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस नहीं, बल्कि एक भैंस है। जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा है एक भैंस, इसकी कीमत इतनी है कि आप एक लग्जरी कार भी खरीद सकते है।
दरअसल इस भैंस की कीमत एक लाख या दो लाख रुपए नहीं है बल्कि पूरे 61 लाख रुपए है। यानि की इस कीमत में आप एक लग्जरी कार आराम से खरीद सकते है। बता दूं कि यह भैंस भिवानी के जुई गांव के रहने वाले संजय की है। उनकी इस भैंस का नाम धर्मा है और उसकी उम्र 3 साल है। संजय ने अपनी इस भैंस को बच्चें की तरह पाला है।
इसी के साथ बता दें कि यह भैंस एक बार में 15 लीटर दूध देती है। इतना ही नहीं यह भैंस इतनी खूबसूरत है कि वह पंजाब और यूपी समेत आसपास के कई जिलों में ब्यूटी खिताब जीत चुकी हैं।
भैंस के मालिक संजय से बात चीत करने पर उन्होंने बताया कि, “वह उसकी बहुत देख भाल करते है, सर्दियों के दिनों में वह उसको हरा चारा, अच्छा अनाज और हर दिन 40 किलो गाजर खिलाते है।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”कुछ समय पहले धर्मा की कीमत 46 लाख रुपये तय की गई थी, लेकिन वह इसे कम से कम 61 लाख रुपये में बेचेंगे।”
शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…
आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…
प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…
इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…
अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…