साल 2024 का अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला हर साल की तरह ही 2 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन एक तरफ़ जहां विभाग ने तैयारिया शुरू कर दी है, वही दूसरी ओर इस बार नगर निगम ने भी मेले के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल इस बार निगम मेला शुरु होने से पहले अनखीर-सूरजकुड रोड की मरम्मत कराने वाला है और रोड़ पर स्ट्रीट लाइट भी लगाने वाला है। ताकि पर्यटकों को आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बता दें कि निगम ने इस काम के लिए 2 भागों में योजना तैयार की है।
इसलिए पहले भाग में निगम अनखीर से श्रीसिद्धदाता आश्रम तक की सड़क पर पेचवर्क कराएगा। इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए निगम ने अभी से ही निविदाएं जारी कर दी है। वहीं श्रीसिद्धदाता आश्रम से सूरजकुंड चौक तक की सड़क की मरम्मत करने के लिए अभी एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस सड़क का निर्माण 12 साल पहले हुआ था, जब से लेकर अब तक केवल एक बार ही इस सड़क की मरम्मत हुई है। जिस वजह से यह सड़क बहुत ही ज्यादा जर्जर हो चुकी है। इसीलिए अब इस सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इसकी और जानकारी देते हुए नगर निगम के मुख्य अभियंता बीरेंद्र कर्दम ने बताया है कि,”सूरजकुंड रोड की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा। कुछ हिस्से के लिए इसकी निविदांए जारी कर दी है। इस सड़क पर स्मार्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी।”
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…