
आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की सहूलियत के लिए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार राजा नाहर सिंह एथलेटिक मैदान के पास बने पैरा भवन को अपग्रेड करेगी।
बता दें कि अगले साल मार्च तक इस सेंटर के निर्माण होने की उम्मीद है। इसलिए अभी से खेल निदेशालय के इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारियों ने जगह का निरीक्षण करके नक्शा तैयार कर लिया है। वैसे सरकार इस सेंटर का निर्माण इसलिए कर रही है, ताकि खिलाड़ी पंचकुला की भागदौड़ से बच सके।
इसी के साथ बता दें कि इस सेंटर के बनने के बाद से यहाँ पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में चयनित होने वाले खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अभ्यास शिविर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों के रहने के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में आयोजित हुई एक रैली में इस बात की घोषणा की थी कि वह पैरा भवन को अपग्रेड करके पैरा स्पोर्ट्स सेंटर बनवाएंगे।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…