शहर की सड़को पर इन दिनों बेसहारा पशुओं खुले आम घूम रहे है, जिस वज़ह से जनता को काफ़ी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। साथ ही कई बार रात के अंधेरे में वह बेसहारा पशु वाहनों से टक्कर लगने पर चोटिल भी हो जाते है। क्योंकि शहर की सड़को पर लाइट न होने की वजह से अंधेरा रहता है, जिस वज़ह से यह पशु दिख नहीं पाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
लेकिन अब से रात के अंधेरे में इन बेजुबान जानवरो के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। क्योंकि इनकी जान बचाने का जिम्मा अब Faridabad की ट्रैफिक पुलिस ने उठा लिया है। दरअसल पुलिस शहर के सभी बेसहारा पशुओं के सिंग पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएगी। इसके अलावा वह शहर के पेड़ों पर भी ट्री रिफ्लेक्टर टेप लगाएगी। ताकि कोई भी वाहन रात के समय में न तो पशुओं से टकराए और न ही पेड़ो से टकराए। जानकारी के लिए बता दें कि शहर की सड़कों पर फिलहाल 15 हजार से अधिक आवारा पशु घूम रहे है।
इस बात की और जानकारी देते हुए DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया है कि,”अगले महीने से सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के सिंग और गले में रिफ्लेक्टर टेप टांगे जाएंगे। साथ ही सड़क के किनारे पेड़ों पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। विभाग अभी से ही कोहरा से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि हादसे न हो।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…