शहर की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए शिक्षा विभाग आए दिन हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो। दरअसल हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद शहर के 6 राजकीय स्कूलों में एक्सपेरिमेंट लैब बनाने वाला है।
बता दें कि परिषद प्रेत्यक स्कूल में 3 लैब बनाएगा, जिसमें एक लैब भौतिक विज्ञान, एक लैब जीव विज्ञान और एक लैब रसायन विज्ञान की होगी। इन लैब के निर्माण के लिए निविदाएं जारी कर है। वैसे इन लैब के निर्माण पर परिषद 1.67 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
इसी के साथ बता दें कि यह लैब चंदावली, मिर्जापुर, नरियाला, फतेहपुर बिल्लौच, खंदावली और फिरोजपुर कलां के राजकीय स्कूलों में बनाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये लैब साल 2024 के नए सत्र से शुरू की जाएंगी। फिलहाल जनवरी से इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि नए सत्र तक यह बनकर तैयार हो जाए।
इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद जेई सुनील कुमार ने बताया कि,”छह राजकीय विद्यालयों में तीन- तीन कमरे बनाए जाने हैं। यह कमरे प्रयोगशालाओं के लिए तैयार होंगे। इनके लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। इन कमरों का निर्माण कार्य जनवरी से शुरू हो जाएगा।”
प्रदेश के जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी ही खुशी…
हरियाणा के जो लोग बेफ़िकर होकर बिजली का उपयोग करते है यह खबर उनके लिए…
प्रदेश आए दिन प्रगति कर रहा है, अपने हर जिले में नए नए उद्योग लगा…
नवरात्रि के दिन चल रहे हैं, ऐसे में प्रदेश के हर मंदिर में 9 दिनों…
आज डी के आर के ग्रुप (पलवल) ने NIT - 1 में फरीदाबाद के पहले…
शहर के जिन मरीजों को गंभीर हालत में अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए…