शहर की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए शिक्षा विभाग आए दिन हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो। दरअसल हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद शहर के 6 राजकीय स्कूलों में एक्सपेरिमेंट लैब बनाने वाला है।
बता दें कि परिषद प्रेत्यक स्कूल में 3 लैब बनाएगा, जिसमें एक लैब भौतिक विज्ञान, एक लैब जीव विज्ञान और एक लैब रसायन विज्ञान की होगी। इन लैब के निर्माण के लिए निविदाएं जारी कर है। वैसे इन लैब के निर्माण पर परिषद 1.67 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
इसी के साथ बता दें कि यह लैब चंदावली, मिर्जापुर, नरियाला, फतेहपुर बिल्लौच, खंदावली और फिरोजपुर कलां के राजकीय स्कूलों में बनाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये लैब साल 2024 के नए सत्र से शुरू की जाएंगी। फिलहाल जनवरी से इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि नए सत्र तक यह बनकर तैयार हो जाए।
इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद जेई सुनील कुमार ने बताया कि,”छह राजकीय विद्यालयों में तीन- तीन कमरे बनाए जाने हैं। यह कमरे प्रयोगशालाओं के लिए तैयार होंगे। इनके लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। इन कमरों का निर्माण कार्य जनवरी से शुरू हो जाएगा।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…