जब से Faridabad के गांव नगर निगम में शामिल हुए हैं, जब से ही गांव में लगातार विकास कार्य हो रहे है। जिस वज़ह से ग्रामीणों को शहर जैसी सुविधा गांव में ही मिलने लगीं है। जैसे अब जल्द ही ग्रामीणों को नई चौपालों की सुविधा मिलने वाली है। दरअसल निगम फ़रीदाबाद के 5 गांव में नई चौपाल का निर्माण कराने वाला है।
इसके लिए निगम ने योजना तैयार करके, तीन गांव की चौपालों की कायाकलप के लिए निविदा भी जारी कर दी है। बता दें कि इन तीन गांव में नवादा, मच्छगर और मुजेडी शामिल है। वैसे इन गांव में चौपाल बनाने के अलावा निगम टीकावली गांव में 42.64 लाख रुपए खर्च करके एक बारात घर भी बनाने वाला है। इसी के साथ बता दें कि निगम शहर के और 30 गांव में भी जल्द ही चौपाल बनाएगा, इसके लिए वह योजना भी तैयार कर रहा है।
इस बात की और जानकारी देते हुए नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि,”नगर निगम के गांवों की चौपालों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, ताकि गांव के बुजुर्गों को फिर से चौपाल पर बैठने की आदत बनी रहे और अपनी संस्कृति से जुड़े रहे।”
जानकारी के लिए बता दें कि साल 1994 में नगर निगम का गठन किया गया था। तब से लेकर अब तक निगम में कई गांव शामिल हुए है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…