साल 2024 का अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला Faridabad वासियों के लिए बेहद ही ख़ास होने वाला है। क्योंकि अब की बार शहरवासियो को मेले की झलक शहर के चौराहों पर भी देखने को मिलेगी। दरअसल मेला प्राधिकरण अबकी बार शहर के प्रमुख चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाने वाला है, ताकि मेले में न जाने वाला व्यक्ति भी मेले का दीदार कर सके।
स्क्रीन शहर के किस किस चौराहे पर लगेंगी इसके लिए 12 जनवरी को मेला प्राधिकरण जिला प्रशासन के साथ बैठक करेगा। वैसे स्क्रीन के साथ साथ मेले का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मेले की थीम स्टेट गुजरात और भागीदार देश तंजानिया बनेगा। यानि की अबकी बार मेले में गुजरात और तंजानिया की कला संस्कृति देखने को मिलेगी। साथ ही गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर और तंजानिया का चिड़िया घर भी मेले में आकर्षक का केंद्र होगा।
बता दें कि इस से पहले भी साल 1997 में गुजरात मेले की थीम स्टेट बन चुका है। उस समय मेले में 249 स्टॉल लगाई गई थी, जिसे देखने के लिए करीब 2.96 लाख लोग आए थे। क्योंकि उस साल गुजरात ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार भी गुजरात ने मेला प्राधिकरण के सामने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वज़ह से उसे थीम स्टेट बनाया गया है।
इसके साथ ही बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों को सांस्कृतिक थीम स्टेट चुन गया है, ऐसे में इसके लिए मेला परिसर में एक अलग चौपाल बनाई जाएगी। इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि,”तंजानियां को मेले का भागीदार देश और पूर्वोत्तर राज्यों को सांस्कृतिक थीम स्टेट चुन लिया गया है, जबकि गुजरात मेले का थीम स्टेट बनने की प्रक्रिया में हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि 2023- शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देश, 2022-2020 उजबेकिस्तान, 2019 – थाइलैंड, 2018- किर्गिस्तान, 2017 – मिश्र देश, 2016 – जापान व चीन, लेबनान – 2015 में, श्रीलंका – 2014 में, अफ्रीकन देश-2013 में, थाईलैंड-2012 में मेले के भागीदार देश बने थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…