22 जनवरी 2024 भारतीयों के लिए एक बड़ा दिन बनने वाला है, क्योंकि इस दिन रामलला की अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस दिन को अयोध्या वासी दिवाली की तरह मनाएंगे। एक तरफ़ जहां अयोध्या वासी 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाएंगे, वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की जनता भी पीछे नहीं हटने वाली है। वह भी इस शुभ अवसर पर दिवाली मनाएंगे। इसके लिए शहरवासियो ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
बता दें कि 21 और 22 जनवरी को शहर के बाजार, सोसायटी, कॉलोनी और मंदिर दीयो की रोशनी से जगमग होंने वाले है। इसके अलावा शहर में हजारों जगह पर धार्मिक अनुष्ठान भी कराए जाएंगे। ताकि घर घर तक श्री राम के भजनों की गूंज जा सकें। इसी के साथ बता दें कि BJP के युवा नेता भारतभूषण ने इस अवसर पर एक लाख दीपदान की शुरुवात की है। वह हर घर में नि शुल्क 5 दिए और राम मंदिर से जुड़ी सामग्री बांटेंगे। ताकि शहर का प्रत्येक व्यक्ति दीप जलाकर श्री राम का स्वागत करें।
साथ ही दीयों के लिए भी कुम्हारों को भी पहले से ही आर्डर दे दिया गया है। इस पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विहिप, रमेश गुप्ता का कहना है कि,”22 जनवरी को लेकर लोगों में उत्साह है। लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग घरों में राम ज्योति जलाए। ऐसे में 10 लाख से अधिक दीप दान का संकल्प लिया गया है।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…