आज के इस व्यस्त समय में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वह अपनी सेहत के लिए थोड़ा सा अलग से वक्त निकाल सकें। ऐसे में लोग अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए साइकिल चलाते हैं, ताकि उनकी सेहत भी बनी रहें और साइकिल के माध्यम से थोड़ा घूमना फिरना भी हों जाए।
लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए ही फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(FMDA) ने साइकिलिंग के लिए सेक्टर 11,12 और सेक्टर 15,16 की डिवाइडिग सड़क किनारे साइकिल ट्रैक बनाया था। लेकिन आज वह साइकिल ट्रैक गायब ही हो गया है। दरअसल उसकी असली वजह है कब्जेदार, उन्होंने इन ट्रैक पर पार्किंग स्थल बना लिया हैं, होटल ढाबे की कुर्सियां मेज रखी हैं, झुगी झोपड़ी के लोग घर बना के रह रहे हैं, बिजली के खंभे और पेड़ लगा रखें हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि यह सड़क, फुटपाथ, और साइकिल ट्रैक 11.35 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। लेकिन कब्जेदारो की वजह से लोगों ने एक दिन भी इन साइकिल ट्रैक का इस्तेमाल नहीं किया। इतना ही नहीं अधिकारियो ने भी वापस यहां पर मुड़ कर नहीं देखा कि यह ट्रैक सच में साइकिलिंग के लिए ही उपयोग हों रहे हैं या नहीं।
इस पर FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि,”साइकिल ट्रैक पर कब्जे को हटाने के लिए HSVP और नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। हमारा काम तो सिर्फ़ ट्रैक बना कर देना था, अब उसकी देख भाल का काम नगर निगम या HSVP करेगा।”
वहीं नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह का कहना है कि,” सड़के व अन्य काम FMDA ने किए हैं। कब्जे हटाने का हमारे पास कोई पत्र नहीं आया है। यदि साइकिल ट्रैक पर कब्जे हैं तो उनका सफाया कर दिया जाएगा।”
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…