हरियाणा के हजारों किसानों के लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि हरियाणा सरकार उनको जल्द ही विदेश भेजने वाली है। दरअसल सरकार प्रदेश के किसानों को खेती की ट्रेनिंग के लिए वियतनाम भेज रही है। इस ट्रेनिंग में किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में बताया जाएगा।
वैसे इस ट्रेनिंग से किसानों के साथ साथ प्रदेश का भी फ़ायदा होने वाला है। क्योंकि इससे प्रदेश में फलों का उत्पादन बढ़ जाएगा, जिससे किसानों की और प्रदेश की आय बढ़ेगी। बता दें कि फिलहाल देश में ड्रैगन फ्रूट बाहर से आयात किया जाता है। हालाकि प्रदेश में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाती है, लेकिन अभी किसानों को ज्यादा जानकारी नही है। इसलिए प्रदेश सरकार ने यह फ़ैसला किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बात का ऐलान CM मनोहर लाल खट्टर ने बीते शनिवार को ‘सीएम की विशेष चर्चा’ के 50वें एपिसोड में किया है। इस दौरान उन्होंने बताया था कि,” पिछले एपिसोड में कुछ प्रगतिशील किसानों ने मांग की थी कि वे प्रशिक्षण के लिए वियतनाम जाना चाहते हैं, जिसके बाद तय किया गया है कि सरकार उनकी यात्रा और रहने की सुविधा के लिए कुछ सब्सिडी प्रदान करेगी। क्योंकि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है।”
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…