स्मार्ट सिटी Faridabad में 22 जनवरी के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर के मंदिरों में अनुष्ठान शुरु हो चुके है, कालोनियां और बाजार सजने लगे है। क्योंकि अयोध्यावासी ही नहीं बल्कि शहरवासी भी 22 जनवरी को दिवाली की तरह मानना चाहते है। ये दिन देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनने वाला है, क्योंकि हमारे श्री राम बरसों बाद वापस लौट रहे है अपने साम्राज्य में।
बता दें कि कालोनियां और बाजार सजने के साथ साथ शहर की सड़के भी हार्डिंग बैनर से सजनी शुरू हो गई है। वैसे अभी तक शहर में करीब एक लाख बैनर लगाए जा चुके है। और अभी 22 जनवरी तक इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। इसी के साथ बता दें कि इस दिन शहर में जगह जगह भंडारे और भजन कीर्तन कराए जाएंगे।
इन हार्डिंग बैनरो की और जानकारी देते हुए हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राकेश वशिष्ठ ने बताया कि,”शहर में करीब 1.21 लाख होर्डिंग और बैनर लगेंगे, मेरे संपर्क में संस्थाएं और श्रद्धालुगण है, जो होर्डिंग लगवा रहे हैं। एक हजार से अधिक स्थानों पर भंडारे और कार्यक्रम तय किए गए हैं।
अभी हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) ने जेईई मेन-2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित…
प्रदेश के हजारों श्रृद्धालुओं के लिए यह खबर बड़ी ही खुशी की है, दरअसल अब…
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों…
जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की…
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…
इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…