फरीदाबाद प्रदेश का औद्योगिक नगर है, जिस वजह से यहां पर बड़े-बड़े उद्योगपति, राजनेता, नौकरी पेशे वाले लोग आदि रहते हैं। ऐसे में अपनी शानों शौकत दिखाने के लिए यह लोग पॉश इलाकों में करोड़ों रुपए खर्च करके अपना घर मकान बनाते हैं। लेकिन इन दिनों उनके करोड़ों रुपए बर्बाद होते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि उनके घरों के बाहर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है, जिस वजह से उनके घरों की चकाचौंध बिगड़ रही है।
बता दें कि सेक्टर 21A शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है, यहां पर जगह जगह घरों के बाहर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। जिस वजह से यहां पर गंदी बदबू आती हैं, लोग अपने ही घरों से कैद हो गए। यहां के निवासियों ने कई बार इस समस्या के बारे में प्रशासन को भी बताया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया है।
जानकारी के लिए बता दे कि, सेक्टर 21ए के गेट नंबर 2 के पास सीवर का गंदा पानी बह रहा है। जिसमें से बदबू आती है। यह बदबू सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस भी झेल रही है। क्योंकि उन्हें यहां पर 12 से 15 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है।
यहां के रहने वाले स्थानीय निवासी सोमबीर ने बताया कि,”फिलहाल यहां का हाल गांव से भी बुरा हो रखा है। शिकायत करने के बाद भी उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस गंदे पानी से उनके करोड़ों के घर की रंगत बेकार हो रही है। गंदे पानी की यह समस्या सिर्फ उनको ही नहीं बल्कि राहगीरों को भी है, क्योंकि रोजाना यहां से सैकड़ो लोग गुजरते हैं। उनके साथ-साथ उन्हें भी इस समस्या से जूझना पड़ता है।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…