फरीदाबाद : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी करवाई शुरू कर दी है । आज एक नंबर और पांच नंबर मार्किट में पुलिस की मदद द्वारा अतिक्रमण हटाए जा रहे है।ताकि लोगो को अत्तिक्रमण की वजह से आने जाने में कोई दिक्कत न हो और मार्केटों में वाहनों की आवाजाई के लिए भी जगह बन सके।
अवैध निर्माण और अतिक्रमण से लोगो को आने जाने में काफी समस्य का सामना करना पड़ रहा था। दुकानों के आगे भारी अतिक्रमण की वजह से यातायात पर भी काफी फर्क पड़ रहा था। अतिक्रमण के कारण कई बार मार्केटों में भारी भरकम जाम भी लग जाता है ।
अवैध निर्माण और अतिक्रमण की समस्या हर जगह अपने पैर सवार रही है। कई बार सरकार की खाली पड़ी जगह भी पर भी कब्जा कर लिया जाता है ,तो कई बार प्लाट खरीद कर जो लोग जमीनों को बंजर छोड़ देते है उनकी जगह को अवैध रूप से कब्ज़ा लिया जाता है और अब तो मार्केटों में भी धीरे धीरे करके कुछ लोग गैर जिमेदाराना ढंग से अतिक्रमण करने लगे है।
लेकिन अब सरकार और पुलिस प्रशासन भी इसके खिलाफ सक्रिय हो गया है और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसके खिलाफ अपने सख्त कदम उठाने लगा है। नगर निगम ने भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर अपनी कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी है।
शुरुआती दौर में मार्किट नंबर एक ,पांच ,और दो से अवैध कब्जे हटवाए जा रहे है| एक दो चौक से श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा ,हनुमान मंदिर तथा विजय रामलीला कमिटी तक भरी अतिक्रमण है इसको देखते हुए नगर निगम अब काफी सख्त हो गया है ,और इस कार्य के लिए उन्होंने पुलिस प्रशाशन की भी मदद मांगी है। बता दे नंबर एक ,पांच ,और दो की मार्किट में अवैध अतिक्रमण के कारण लोगो को आने जाने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था,और अक्सर जाम जैसी समस्या भी उन्हें देखने को मील रही थी।
हालांकि पांच नंबर मेन मार्केट में निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क को ही जाम कर दिया जिन दुकानों को तोड़ा हुआ था उन्हीं दुकानों का टूटा सामान और बिल्लियों के साथ चौक को ही जाम करते हैं लेकिन जब nit-5 के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और एस एच ओ भी मौजूदा स्थिति को देखते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस बल द्वारा जाम हुई सड़क को खोला गया और सड़कों पर लगी लोगों की खचाखच भीड़ को खाली किया गया।
व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया भी अतिक्रमण के खिलाफ कई बार जांच की मांग कर चुके हैऔर साथ ही नगर निगम भी इसके खिलाफ पहले भी कार्यवाही कर चूका है लेकिन फिर से दूकानदार आतिक्रमण कर लेते है। लेकिन इस बार इसके खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे और आगे भी इस पर ध्यान रखा जायेगा ताकि कोई भी दूकानदार फिर से अतिक्रमण ना कर सके।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…