
पूरे देश की जुबा पर इस वक्त सिर्फ़ एक ही नाम चढ़ा हुआ है, वह नाम है श्री राम का। क्योंकि अयोध्या में मंदिर बनने से देश की जनता बेहद खुश है। वैसे रामलला का आगमन अयोध्या वासियों ने बेहद धूमधाम से किया है। लेकिन फरीदाबाद की जनता ने भी राम लला के आगमन पर कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने भी शहर के सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा दिया, शहर में जगह जगह भंडारे और भजन कीर्तन कराए।
साथ ही अयोध्या भेंट भी भेजी और वहां पर अपनी सेवा भी दी। इसके अलावा शहर के मिथुन ने तो लकड़ी से राम मंदिर ही बना दिया। उनके इस मंदिर की ऊंचाई करीब 5 फीट और वजन 74 किलो है। बता दें कि मिथुन इस 75 किलों के मंदिर को यहां से अयोध्या लेकर गए है और वहा से इस मंदिर में श्री राम की मूर्ति की स्थापना करके वापस फरीदाबाद लौट आएंगे।
इसी के साथ बता दें कि मिथुन ने इस मंदिर को लगभग 20 दिनों में पूरा किया है। वैसे इस मंदिर का निर्माण करके वह बेहद खुश है। साथ ही उनके परिवार वाले और आसपास रहने वाले भी उनके इस काम से खुश है। जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन अपनी बाइक पर राम मंदिर का मॉडल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए है। अब वह अपने मंदिर में श्री राम की मूर्ति की स्थापना करके ही वापस लौटेंगे। वैसे वह अयोध्या से अपने साथ श्री रामलला का प्रसाद भी लाएंगे।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…