इन दिनों स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में सर्दी ने अपना जमकर कहर बरपाया हुआ है, शहरवासी न चाहते हुए भी अपने घरों में कैद हो गए है। बीते शुक्रवार को शहर की जनता घने कोहरे की वजह से सुबह के 9 बजे से ही अपने वाहनों की लाइट जलाने पर मजबूर हो गई। हालाकि दिन में धूप ने दर्शन दिए, लेकिन रात को फिर से घने कोहरे ने दस्तक दे दी।
वैसे फिलहाल शहर का अधिकतम तापमान 20 और न्यूतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऐसे में शहर वासी इस सर्दी को दूर करने के लिए दिन भर आग पर आलाप जलाकर हाथ सेकते हुए नज़र आए है। साथ ही वह अपने घरों से भी कम बाहर निकल रहे है। बता दें कि शहरवासी जहा एक तरफ़ कड़ाके की ठंड से ठिठुरते हुए नज़र आ रहे है, वहीं दूसरी ओर उन पर सर्दी जुकाम और बुखार का भी सितम जारी है।
क्योंकि इस ठंड की वज़ह से वह बीमार हो रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने इस मौसम को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है, कि शहरवासी गर्म कपड़े पहने और घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाए। साथ ही धुम्रपान न करे और बच्चे बुजुर्गों का पूरा ख्याल रखे। जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, इस दौरान शहरवासियों को शीत लहर का सामना करना पड़ेगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…