देश भर में खाने पीने की बहुत सी फैमस जगह है, जहां का खाना लोगों को बेहद पसंद आता है। पर ऐसी जगह शायद ही होगी जहां पर खाने की सिक्योरिटी के लिए पुलिस तैनात हो और आपको खरीदने के लिए पहले सिक्योरिटी चेक कराना पड़े। लेकिन आज हम आपको हरियाणा की ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे जहां पर पुलिस पहरा देती है।
दरअसल हम बात कर रहे है हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में जींद रोड पर स्थित मातूराम हलवाई की दुकान की। यहां की जलेबी सिर्फ़ शहर में ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों और विदेश में भी फैमस है। क्योंकि इन जलेबियो का स्वाद ही ऐसा है, अगर इनको कोई एक बार खा ले तो दीवाना हो जाए।
लेकिन बीते कुछ दिनों से इस दुकान पर पुलिस ने पहरा दिया हुआ है। लोगों को जलेबी खरीदने के लिए भी पुलिस की सिक्योरिटी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस बात से कर कोई हैरान है। दरअसल कुछ दिनों पहले दुकान पर गोली चलाई गई थी, गरीमत यह है कि किसी की जान नहीं गई। हालाकि मौके पर ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ऐसे में अब दुकान और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए यहां पर हरियाणा पुलिस के कमांडो, जवान, मैटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साल 1958 में लाला मातूराम ने मातूराम हलवाई की दुकान की शुरुवात की थी, आज उनकी तीसरी पीढ़ी इस दुकान को चला रही है और लोगों तक सालों पुराना जलेबी का स्वाद पहुंचा रही है।
आप बीती सुनाते हुए पोते नीरज गुप्ता ने बताया कि,”भले ही आज तीसरी पीढ़ी जलेबियां बनाने का काम कर रही हो लेकिन ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। आज भी लोग उसी चाव से दुकान पर जलेबियां खाने व खरीदने आते हैं। कुछ लोगों ने हमारे दादा मातूराम के नाम का इस्तेमाल कर दुकानें खोल रखी है लेकिन उनकी जलेबियों का स्वाद कुछ और ही होता है। जो ग्राहक एक बार मातुराम के यहाँ से जलेबी लेकर खाता है, वो इनका दीवाना हो जाता है। ऐसे में उनकी लोकप्रियता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है।”
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…