कोरोना वायरस तेज़ी से फरीदाबाद में अपने पांव पसार रहा है | महामारी के 4 हजार से अधिक केस फरीदाबाद में आ चुके हैं | प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए अनेकों प्रयास कर रहा है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है | जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों को भर्ती करने के लिए शहर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 90 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार कर दिए हैं | इसके बनने से ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज से संक्रमितों का बोझ कम होगा।
कोरोना महामारी अदृश्य दुश्मन है उस से लड़ना कठिन है, लेकिन फरीदाबाद प्रशासन शहर वासियों की तकलीफ सुन ने को राज़ी नहीं है |
हम बात कर रहे हैं ज़रा सी बारिश में शहर के जलमग्न होने की | बहरहाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीकरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिगांव को भी डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के लिए कार्य जारी है और यह दोनों केंद्र भी अगले हफ्ते तक तैयार हो जाएंगे |
फरीदाबाद प्रशासन भले ही कोरोना को रोकने के लिए प्रयास कर रहा हो, लेकिन शहर में पानी निकासी का काम वे भूल गया है | जिले में नए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर शुरू होने से पहले आपको बता दें, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल को घोषित किया गया है | यहां पर कोरोना के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। अब तक 500 से अधिक मरीज को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो चुके हैं और प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित आ रहे हैं |
महामारी का डर शहरवासियों में कम होता जा रहा है | बाजारों में भीड़ पहले से अधिक दिखाई देने लगी है | जनता चेहरे पर मास्क नहीं लगा रही है | बता दें गंभीर एवं अति गंभीर मरीजों को ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जा रहा है, यदि जनता सतर्क नहीं रही तो उन्हें यहाँ जाना पड़ सकता है | कम लक्षण वाले मरीजों को स्वस्थ लोगों से दूर रखने के लिए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं। पाली व खेड़ी कला में 40-40 और कौराली में 10 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है | सीकरी में 20 व तिगांव स्वास्थ्य केंद्र में 40 बेड का सेंटर बनाने के लिए कार्य चल रहा है | यह अगले हफ्ते तक शुरू हो सकते हैं |
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…