अपनी मांगों के समर्थन में सीटू के आह्वान अपने अपने कार्य स्थलों पर पहुंचकर काली पट्टी बांधकर अलग किया विरोध

आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर हैल्पर्स यूनियन एवम् आशा वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में आज सीटू के आह्वान पर अपने अपने कार्य स्थलों पर पहुंचकर काली पट्टी बांधकर अलग अलग विरोध किया। यह जानकारी आंगनवाड़ी वर्कर वर्कर्स एवम् हेल्पर यूनियन की राज्य प्रधान देवेंद्र री शर्मा जिला सचिव मालवती एवं आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान हेमलता और जिला सचिव सुधा पाल ने संयुक्त रूप से जारी एक बयान में दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्पर को आगनबाड़ी केंद्रों को खोलकर अनाज बांटने की जिम्मेवारी सौंप दी। और आशा वर्करों को घर घरों में जाकर सर्वे का कार्य पूरा करके लाने के लिए कहा गया। लेकिन इन कार्यों के करने के लिए उनको जीवन रक्षक जरूरी उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर इत्यादि सामग्री नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर से विभाग के अधिकारी लगातार काम ले रहे हैं, उन्हें मास्क बनाकर बांटने की जिम्मेदारी और सौंप दी गई।

इसके लिए मौखिक आदेश दिए जाते हैं। इन आदेशों में किसी अन्य विभाग का भी कार्य भी करवाया जाता हैं। यूनियन के सभी सदस्य जन हित को सर्वोपरि मानते हुए ईमानदारी से काम करते हैं। संगठन की समझ स्पष्ट है कि देश के ऊपर आये इतने बड़े सकंट में हमें लोगो की मदद के लिए, काम करना चाहिए।,परन्तु सरकार जमीनी स्तर पर वर्कर्स एवम् हेल्पर्स के लिए काम करती नजर नही आ रही, उनकी समस्याओं का समाधान करने की बजाय केवल भाषण ही भाषण परोसे जा रहे हैं। आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर को पूरे प्रदेश में पिछले तीन महीने से मानदेय नही मिला है।, प्रदेश के कई आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया तक नहीं दिया गया है।

इस तरह से आशा वर्करों से भी लगातार कार्य लिया जा रहा है लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है। विभाग के मंत्री,ने जहां कोरोना बीमारी के दौरान काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों का वेतन दोगुना करने की घोषणा की थी वहीं आशा वर्करों को छोड़ दिया गया।

हेमलता और सुधा पाल ने बताया कि उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर मिशन डायरेक्टर को भी पत्र लिखा था लेकिन उन्होंने भी आशा वर्करों की मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया। विभाग आशा वर्करों से अधिक काम लेता है लेकिन इस काम के बदले में उन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं मिलता है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

20 hours ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 week ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 week ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 weeks ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago