ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव एवम महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200 वीं जयन्ती को बड़े हर्ष के साथ समापन समारोह संपन्न किया।


परम श्रद्धेय गुरूजी योगीराज ओ३मप्रकाश महाराज ( संस्थापक एवम अध्यक्ष- ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट) के पावन सानिध्य में 17 नवम्बर से अनुष्ठान शुरू हुआ और नवम्बर को ईश्वर की महान अनुकम्पा और गुरूजनों के आशीष से
सवालाख गायत्री महायज्ञ, चतुर्वेद शतकम् पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। गायत्री एवं वेद मंत्रोच्चारण से आश्रम परिसर गुंजायमान हो रहा था। दूर-दूर से आए हुए साधकों ने और यजमानों ने हवन में श्रद्धा से आहुतियां प्रदान की।

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सवओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

कार्यक्रम में यज्ञ के ब्रह्मा परम पूज्य स्वामी देवव्रत सरस्वती ( अध्यक्ष- आर्ष योग संस्थान सै० 76 फ़रीदाबाद, श्रद्धेय डा० यशदेव शास्त्री जी ( महामन्त्री पतंजलि ग्रामोद्योग हरिद्वार) मुख्य वक्ता राष्ट्रीय क्रान्तिकारी सन्त स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती जी , श्रद्धेय स्वामी योगीराज जयंत जी , महन्त मुनिराज जी, गोस्वामी श्याम लाल जी स्वामी विजयवेश जी , आचार्या सन्तोष जी, डॉ
अमरकौर जी, डॉ ब्रह्मप्रकाश जी।


आमंत्रित राजनेताओं में हरियाणा राज्य के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल , राज्य मंत्री राजेश नागर , एन आई टी 86 के विधायक सतीश फागना , जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा व पंडित मूलचंद शर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक बल्लभगढ़ के अग्रज  टिप्पर चंद जी , दयाचन्द यादव ( पूर्व पार्षद बल्लभगढ़) इनके अलावा कार्यक्रम में सर्वश्री योगराज अरोड़ा, बोधराज सिकरी तथा अन्य साधु , सन्त , महन्त, मुनिजन , आचार्य गण , शास्त्रीगण और बहुत सारी संस्थाओ के कार्यकर्ता जिसमें पतंजलि फ़रीदाबाद, यादव सभा फ़रीदाबाद, ओ३म् योग संस्थान शाखा गुरुग्राम, पाली ग्राम पंचायत एवम ग्रामवासी संस्थान पहुंचने पर योगीराज ओमप्रकाश महाराज, योगराज अरोड़ा, डॉ संदीप योगाचार्य ने पुष्प गुच्छ भेंट देकर स्वागत किया।


यज्ञोपरान्त रामबीर प्रभाकर  ने प्रभु भक्ति का भजन सुनाया, जिसके पश्चात मंच से कार्यक्रम आरंभ किया गया।फिर ओम शिक्षा संस्कार सी० सै० स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलाचरण, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग, मलखंभ, सिल्क एरियल, रस्सी मलखंभ आदि रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विश्व विख्यात योग ऋषि स्वामी रामदेव ने भी सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग मार्ग पर चलने का संदेश फोन के माध्यम से दिया। उन्होने कहा कि योग ही ऐसी विधा है जिससे संपूर्ण विश्व में उत्तम स्वास्थ्य की क्रांति आ सकती हैं। योगीराज ओ३मप्रकाश महाराज जी भी इसी दिशा में योग के माध्यम से अपनी सेवाएं समाज को दे रहे हैं जो सराहनीय हैं।


योगीराज ओम प्रकाश महाराज  ने स्वयं सभी विशिष्ट अतिथियों तथा महायज्ञ की पूर्णाहुति में सम्मिलित सभी साधकों एवं समापन समारोह में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम में देशबन्धु आर्य ( प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा) आचार्य ऋषिपाल  ( प्रधान – आर्य केन्द्रीय सभा नगर निगम फ़रीदाबाद) डॉ हरिओम शास्त्री , आचार्य सुशील शास्त्री, योगाचार्य देवराज अजीत आर्य, जयपाल शास्त्री, अँकुर सिंह, राजकुमार ( पतंजलि फ़रीदाबाद)अनिल वसुमित्र ( मिडिया आर्य केन्द्रीय सभा नगर निगम ) बंसल, राजकुमार बंसल, देवदत्त शर्मा, रघुबीर सरपंच पाली , राजबीर ब्लांक मेम्बर पाली , प्रमोद भडाना डीलर, नवीन बैसला ,मलय यागनिक, हरी बाबू यादव प्रधान यादव सभा और उनकी टीम , ओम प्रकाश यादव, डॉ सुरेश कुमार, डॉ हरिओम शास्त्री, प्राचार्य सुशील शास्त्री, देवराज योगाचार्य, अमित एडवोकेट ( मीमिकिरि ) ओमप्रकाश यादव सब इंस्पेक्टर, सतीश कुमार पाली चौकी इन्चार्ज , होती लाल आर्य, ब्रह्मचारी राज सिंह , महात्मा ओमप्रकाश शास्त्री रोहतक, उधम सिंह मिर्ज़ापुर, स्वामी ऋषिपाल , डॉ राशी याज्ञिक प्रबंधक, डॉ अंजू कुमारी प्रिंसिपल , डॉ कल्पना आर्य दिल्ली, पुरूषोत्तम यादव , राव देवेन्द्र चिराग एवं मृदुल , ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का स्टाप, छात्र , छात्राएँ एवम भारी संख्या में आए हुए श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Kunal Bhati

Published by
Kunal Bhati

Recent Posts

Haryana के बेटे ने JEE Main-2025 में किया टॉप, यहाँ पढ़े पूरी खबर

अभी हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) ने जेईई मेन-2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित…

4 days ago

इन तीन धार्मिक स्थलों के लिए Haryana के श्रृद्धालुओं को मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

प्रदेश के हजारों श्रृद्धालुओं के लिए यह खबर बड़ी ही खुशी की है, दरअसल अब…

6 days ago

Haryana की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया ऐसा Post, कि देख कर फैन्स की आँखें हो गई नम 

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों…

1 week ago

Haryana के इस जिले में पानी बर्बाद करना पड़ेगा महंगा, लगेगा इतने हज़ार का जुर्माना 

जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की…

1 week ago

Haryana के इस जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलेगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…

2 weeks ago

Haryana में इतनी साल से कम उम्र के बच्चो का नहीं होगा पहली कक्षा में एडमिशन, हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश 

इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…

2 weeks ago