राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड टूर्नामेंट ट्रॉफी जीती है, जिसके बाद स्कूल में जश्न का माहौल है। आज इस टूर्नामेंट का आयोजन गोजू रू कराटे डू मिशन एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
इस जिला स्तरीय तीसरी गोजू रू कराटे टूर्नामेंट प्रतियोगिता में जिले के 84 स्कूलों के 400 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। जिसमें 60 कोच ने प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने भागीदारी की और फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ऑल ओवर टूर्नामेंट ट्रॉफी का पहला अवार्ड जीता, दूसरे स्थान पर डबुआ के सर्वोत्तम स्कूल और तीसरे स्थान पर विद्या दर्शन स्कूल जवाहर कॉलोनी रहे। इस प्रतियोगिता में फोगाट पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड, 18 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं मानव को मानवीय संवेदना सिखाती हैं। वहीं खेलों में बढ़कर भी करियर बनाया जा सकता है। आजकल हमारी सरकार में भी खिलाड़ियों को बहुत सुविधा दे रही है, जिसमें नौकरियां और कैश प्राइस भी शामिल है।
चौधरी ने बताया कि फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेलों में लगातार बढ़ावा देता है और अनेक प्रतियोगिता में हमारे बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिताब जीतकर आते हैं।
इसी के साथ हमने पढ़ाई के क्षेत्र में भी अनेक कीर्तिमान हासिल किए हैं और बच्चों का संपूर्ण विकास ही हमारा मूल मंत्र है।
आज प्रतियोगिता में प्रदीप डागर, डीपीई दीपचंद डागर, सागर बिंदल, वीरेंद्र थापा, नवराज फोगाट, हिमानी, बालकिशन शास्त्री, स्कूल के कराटे कोच विवेक चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…