शहर के जिन लोगो को प्रदेश के सबसे फ़ेमस Surajkund मेले का इंतज़ार था, उनके लिए बड़ी ही अच्छी खबर है क्योंकि अब जल्द ही उनका ये इंतज़ार खत्म होने वाला है।दरअसल 7 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक Surajkund मेला एक बार फिर से लगने वाला है।
बता दे की अबकी बार 38 वे International Surajkund मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बार पर्यटकों को मेले में आदिवासी जीवन की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि इस बार उड़ीसा और मध्य प्रदेश को मेले की थीम States बनाया गया है।इसके अलावा East States में शामिल असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, और सिक्किम की भी सासंस्कृति मेले में देखने को मिलेगी।
इसी के साथ बता दें कि पहली बार पर्यटन निगम ने सात देशों के एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक को प्रमुख रूप से मेले से जोड़ा है। इस संगठन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, और म्यांमार शामिल हैं। इस लिए अबकी बार इन पर्यटकों को इन मुख्य चौपाल पर इन देशों की भी प्रस्तुति देखने को मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले मेले में एक देश को कंट्री के रूप में जोड़ा जाता था।
इसके लिए पर्यटन निगम ने तैयारिया शुरू कर दी है। वह मुख्य द्वार पर रंगाई पुताई करा रहा है, हट्स पर घास लगव रहा है और खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करावा रहा है ।
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों…
जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की…
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…
इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…
अगर आप एक खिलाड़ी है और प्रदेश के फतेहाबाद जिले में रहते हैं तो यह…
प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहाँ पर नगर निगम का राज, नहीं…