7 फ़रवरी से लेकर 23 फ़रवरी तक फरीदाबाद में स्थित अरावली की पहाड़ियों में एक बार फिर से International Surajkund मेला लगने वाला है। वैसे इस बार 38 वे मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसकी थीम States ओडिसा और मध्य प्रदेश है।
बता दें कि इस बार मेले की सुरक्षा व्यवस्था तीन से अधिक जिलों की पुलिस फोर्स संभालेगी, क्योंकि अबकी बार उम्मीद है कि मेले में 10 लाख से ज़्यादा पर्यटक आएँगे।इसी के साथ बता दें कि आम जनता को मेले में एंट्री लेने के लिए 8 से अधिक स्वाट की टीमों की जाँच से होकर गुज़रना पड़ेगा।
इस बात की और अधिक जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि मेले की सुरक्षा पलवल, गुरुग्राम आदि जिलों की पुलिस करेगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी इसमें अपना सहयोग देगी। साथ ही बताया कि शहर के सभी पुलिस थानों में अलर्ट जारी किया गया है और शहर के सभी गेस्ट हाऊस, होटल और धर्मशाला के संचालको को भी सतर्क किया गया है कि, वह अपने यहां आने वाले अतिथियो का पूरा ब्योरा ले।
इस ब्योरे में वह उनका पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, नाम-पता आदि जानकारी ले।साथ ही अपने यहाँ की CCTV फुटेज को 30 दिन तक सम्भाल कर रखें। सूत्रो के अनुसार मेले की सुरक्षा के लिए मेला परिसर में कमान डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम भी तैनात रहेगी।
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों…
जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की…
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…
इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…
अगर आप एक खिलाड़ी है और प्रदेश के फतेहाबाद जिले में रहते हैं तो यह…
प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहाँ पर नगर निगम का राज, नहीं…