Faridabad केवल नाम का ही स्मार्ट सिटी है, काम का स्मार्ट सिटी नहीं है। क्योंकि यहाँ की जनता आए दिन किसी ना किसी चीज़ की वजह से परेशान रहती है। कभी वह टूटी सड़को से परेशान रहती है , तो कभी बिजली कटौती से। लेकिन इस बार उनकी परेशानी की वजह टूटी सड़के या बिजली कटौती नहीं है, बल्कि सीवरेज का गंदा पानी है जो पार्क में भरा हुआ है काफ़ी समय से।
दरअसल सेक्टर 2 के राधा कृष्ण पार्क में पिछले 5 महीनों से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है, जिस वजह से वहाँ के निवासियों को बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें वहाँ की यह स्थिति तब बनी हुई है जब वहाँ के निवासियों ने कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत की हुई है। लेकिन निगम ने अबतक इसका कोई समाधान नहीं किया है।
इस पर वहाँ के निवासियो का कहना है कि,”पार्क में सीवर का यह पानी अवैध रूप से छोड़ा जा रहा है। जिस वजह से वहाँ पर मच्छर पनप रहे है और बीमारियों को बढ़ा रहे है।लेकिन निगम फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और ना ही पार्क की मेंटेंस पर ध्यान दे रहा है।”
इसके अलावा उन्होंने बताया कि,”पार्क के झूले और ट्रैक भी टूटे हुए हैं, साथ ही पार्क में लाइट की भी व्यवस्था नहीं है जिस वजह से रात के समय पार्क में अंधेरा छाया रहता है। और हेमशा अनहोनी होने का खतरा बना रहता है।
शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…
प्रदेश के जो बच्चे श्रमिक और मजदूर परिवारों से संबंध रखते है और मेडिकल, इंजीनियरिंग,…
हरियाणा में घूमने फिरने के लिए बहुत सी फैमस और ऐतिहासिक जगह है। लेकिन आज…
आपने अक्सर सुना होगा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, लेकिन आज…
अभी हाल ही में हरियाणा में नगर निगम के चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई…
होली के दिन शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की सरकारी छुट्टी रहेगी, ऐसे…