7 फरवरी से 38वा सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला शुरु होने वाला है, अबकी बार मेले में आपको बहुत कुछ नया और अनोखा देखने का मौका मिलेगा। साथ ही अलग अलग राज्य की संस्कृति और कला आदि से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा। वैसे अबकी बार जितने भी पर्यटक मेले का दीदार करने के लिए सूरजकुंड जाएंगे, उनकी मौज आने वाली है। क्योंकि वह दिन में तो मेले को घूमेंगे, वहीं रात में वह नामी कलाकारों की परफॉर्मेंस देखगे।
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी 7 फ़रवरी से लेकर 23 फरवरी तक रोज रात को बड़ी चौपाल पर नामी कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इसके लिए मेला प्राधिकरण जल्द ही सभी कलाकारों की लिस्ट जारी करेगा। वैसे अब की बार मेले में बॉलीवुड, सूफी और क़बाली के रंगों का तड़का लगेगा।
इसी के साथ बता दें कि अब की बार गायक सुखविंदर सिंह, कमेडियन गौरव गुप्ता, गायक गुरताज, भरतनाट्यम डांसर प्रिया वेंकटरमन, पदमश्री महावीर गुड्डू, कब्बाली गायक फातिमा, इरशाद कामिल, इंडियन आइडल फेम गायक विपुल मेहता और पपोन मेले में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा मेले के पहले दिन पंजाबी सिंगर सुरेंद्र सरताज मेले का समा बाँधेंगे।
प्रदेश के हजारों BPL परिवार के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक ख़ुशख़बरी दी…
जो लोग अपने राज्य को छोड़कर हरियाणा राज्य में नौकरी करने के लिए रह रहे…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश के गाँव और शहरों के नाम बदलकर उन्हें नई पहचान…
जो लोग बरसात के दिनों में शहर में होने वाले जलभराव से परेशान हो जाते…
शहर के जो लोग Surajkund मेला जाने चाहते हैं, लेकिन टिकट के दाम ज़्यादा होने…
नया साल शुरू होने के बाद से ही बोर्ड की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों…